भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार एक्ट्रेस शुभी शर्मा के लाजवाब अदाकारी से भरा हुआ एवरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी धमाकेदार भोजपुरी सांग ‘नेता से कम नइखे’ ऑडियंस के बीच लेकर आई है। जिसे एवरेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गाने को पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह अपनी सुरीली आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। इस गाने की थीम बहुत प्यारी है और गाने का म्यूजिक बहुत ही कर्णप्रिय बनाया गया है। यह गाना हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है। इस गाने में शुभी शर्मा को नेता टोपी पहने दिखाया गया है, फिर ट्रेडिशनल लुक में वह डांस करती दिख रही हैं। उनका डांस मूमेंट देखते ही बन रहा है। उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया है। गाने के वीडियो में कुर्ता पजामा पहने अट्रैक्टिव लुक में एक्टर सुनील धारिया को नेता के लुक में दिखाया गया है, जोकि वाकई किसी नेता से कम नहीं दिख रहे हैं।
इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है। लोकेशन और ड्रेस पर भी काफी खर्च किया गया है, जोकि गाने में दिख रहा है। यह वीडियो सांग देखने और सुनने में बहुत ही मजेदार है।
एवरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत धमाकेदार भोजपुरी सांग ‘नेता से कम नइखे’ की सिंगर शिवानी सिंह हैं। कलाकार शुभी शर्मा और सुनील धारिया हैं। गीतकार व संगीतकार रमेश रशिला हैं। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं। एसोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नितीश राय, एडिटर प्रशांत सिंह, नरेन्द्र पाल हैं।
एवरेस्ट भोजपुरी ने रिलीज किया शुभी शर्मा, शिवानी सिंह, सुनील धारिया का गाना ‘नेता से कम नइखे’
More Stories
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल
पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’ ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल
Tiwari Productions’ Presents Youtube Channel TPS Music Romantic Video FAASLE Is Releasing Soon