रायगढ़ 7 नवम्बर : भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के महामंत्री व माननीय अभिभावक अरुण कुमार पासवान, राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार और राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिगंबर प्रसाद मेहता के अथक प्रयास से महाराष्ट्र राज्य के माल गोदाम श्रमिकों के लिए राज्य डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने ई- श्रम पोर्टल में डेटा संग्रह करने के लिए राज्य के तीन रेलवे जोन के जीएम को पत्र भेजा है। इससे मुम्बई राज्य के श्रमिकों को मालगोदाम में पंजीकरण किये जाने का रास्ता साफ हो गया है, जो श्रमिक भाइयों के लिए खुशी की बात है। इस उपलक्ष्य में भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के मुम्बई जोन की तरफ से एक दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य दीपावली मिलन के साथ-साथ डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर द्वारा रेलवे जोन को भेजे गए पत्र के आलोक में श्रमिकों के बीच खुशियों को साझा करना है। यह बाते भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे
बिलासपुर जोन के अतिथि हिम बहादुर सोनार ने कही। इसका आयोजन गोखले सभागृह मंगल कार्यालय, ओल्ड पनवेल, रायगढ़ में किया गया। आगे श्री सोनार ने बताया कि इसको लेकर राज्य के डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने सेंट्रल रेलवे मुम्बई, वेस्टर्न रेलवे मुम्बई और कोंकण रेलवे नवी मुम्बई को पत्र जारी करते हुए इन रेलवे जोन के विभिन्न माल गोदामों में कार्यरत श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़ते हुए डेटा उपलब्ध कराने को कहा है। उनके उक्त आदेश से माल गोदाम के श्रमिकों के लिए गोदाम में पंजीकरण का रास्ता साफ हो गया है। श्रमिकों के लिए संघ ने जो केंद्र सरकार से मांग की थी, उसकी पहली सीढ़ी श्रमिकों ने तय कर ली है। जल्द ही खुशियां भी उन्हें मिलेगी, जिसके लिए भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ प्रयासरत है। यह पत्र डिप्टी चीफ लेबर कमिश्नर ने 1 नवंबर 2023 को जारी किया है। इस दौरान भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के आयोजक सेंट्रल रेलवे जोन के अध्यक्ष विशाल विजय भगत तथा जोन के सचिव संतोष अरुण थोरात के साथ जोनल, राज्य, डिवीज़न के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर जोन के अध्यक्ष हिम बहादुर सोनार मौजूद थे
विशाल भगत अध्यक्ष
संतोष थोरात सचिव
श्रमिकों का मालगोदाम में पंजीकरण का रास्ता साफ, राज्य डिप्टी चीफ कमिश्नर ने तीन रेलवे जोन को भेजा पत्र -दीपावली मिलन समारोह के जरिये श्रमिकों ने बाँटी खुशियां
More Stories
DPIAF -Minister MP & MLA Gold Award 2025, New Delhi Organiser By Kalyanji Jana
Ajat Talwar Fitness Model & Business Entrepreneur
DPIAF – Bharat Gaurav Iconic Award 2025 Organiser By Kalyanji Jana