संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति
शोथीम प्रोडक्शन के संजीव कुमार द्वारा मुम्बई के मुक्ति कल्चरल हब में भव्य रूप से “राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड” का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा, निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, डिस्को डांसर सिंगर विजय बेनेटिक, कलियों का चमन फेम अभिनेत्री मेघना नायडू, राजीव ठाकुर और एसीपी संजय पाटिल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर राष्ट्रीय फैशन रनवे भी हुआ जिसमें उर्मिला वर्मा शो स्टॉपर थीं। डॉ वैभव शर्मा ने इस कार्यक्रम की शानदार ढंग से एंकरिंग की।
आयोजक संजीव कुमार, ऎक्ट्रेस शिल्पी चुघ, सना सूरी, आसिफ चटर्जी, अकरम, रुखसाना, प्रमोद सिंह, निकेश जैन ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया फिर गणेश वंदना पर निकिता ने परफॉर्मेंस प्रस्तुत की। डांसर पीयू चौहान की परफॉर्मेंस भी कमाल की रही।
“राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड” से निकिता नेगी, शीतल के गायकवाड़, अमित जैन, डॉ निकेश जैन, मराठी ऎक्ट्रेस मीरा जोशी (ऑरेंज लिली फ़िल्म ऑन ओटीटी), दिशा जाधव, विवेन सिंह, श्याम प्रसाद, फिरोज़ पिंजरी, पंकज बंसल, राघव कपूर, सत्यम आनंद, धीरज गिरी, राकेश कुमार सिंह, मोहसिन खान, राहुल पुजारी, फरमान खान, राज शर्मा, मितेश उपाध्याय, रमेश गुजराल, सुनील, अंधेरी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर, पूर्णिमा शुक्ला बेस्ट फीमेल एंकर, संगीता तिवारी, आरती दुबे, डॉ सुन्दरी ठाकुर सोशल वर्कर, पीयू चौहान इंडियन शकिरा, लवकुश सिंह, सना सूरी, शिल्पी चुघ, महिमा गुप्ता, प्रेरणा भट्ट, मेघना नायडू, संजय पाटिल, चंद्रशेखर दत्ता, सुंदरेश नायक को नवाजा गया।
फैशन मॉडल्स ऋतु सिंह, उर्मिला वर्मा, तमिज़ा शेख, जन्नत खान, मिस कौर, मिस अवनी सिंह, मेघा हेम देव, तहसीन खान, मिस राजस्थान सीमा मीना, प्रीति कौर, मनीषा विश्वकर्मा, महिमा गुप्ता, पूजा तिवारी, आयुषी, मेकअप आर्टिस्ट अन्नू, रीता, मनीषा को भी सम्मान से नवाजा गया।
आयोजक संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने पहली बार अवार्ड का आयोजन किया जिसका अनुभव अच्छा रहा। काफी सारी हस्तियां राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में शामिल हुईं, सब का आभार।
राष्ट्रीय फैशन रनवे के डायरेक्टर और डिज़ाइनर मितेश उपाध्याय ब्लैक पर्ल से थे जबकि अवार्ड शो के एसोसिएट पार्टनर ओएस्टर सूट्स होटल थे। शो थीम के डायरेक्टर सिया जादे और एसोसिएट डायरेक्टर भरत जी थे। अकरम जी और रुखसाना मैडम का एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काफी योगदान था।
संजीव कुमार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अचीवर अवार्ड में टीनू वर्मा, धीरज कुमार, मेघना नायडू, एसीपी संजय पाटिल की उपस्थिति
More Stories
माही किरन का बॉलीवुड में होगा धमाल, एक्टिंग सिंगिंग और डांसिंग से होगा सबके दिलो पर राज
MET Institute Of Management, Mumbai Wins Big At Smart India Hackathon 2024
NOVEX NOC MUST FOR MUSIC IN EVENTS : Hotel Associations’ Appeal Rejected By Bombay HC