इंपीरियल मोशन पिक्चर इन एसोसिएशन विथ श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत सेकन्ड “सत्यजीत रे आइकन सिनेमा अवार्ड्स 2024” का भव्य और सफल आयोजन मुम्बई के सेंट एंड्रूज़ ऑडिटोरियम बांद्रा में 11 मार्च को किया गया।
सत्यजीत रे आइकन सिनेमा अवार्ड्स SRICA के संस्थापक रविन्द्र आर चौहान, निर्देशक के हुसैन और प्रमोटर शब्बीर शेख हैं। SRICA समिति के सदस्यों में राम कार्ले, सुनील के चौहान, अल्पेश कथिरिया, गणेश तांबे, चंदू पितले, आमिल मल्लिक, कुंज पांडे, मनोज कुमार सिंह, निरंजन सिंह, हेमा शाह, अनमोल द्विवेदी, अब्दुल कदीर, रेखा खान, सौरभ वर्मा, विनोद भोसले, राजपाल रामपेली, मंशी सैकिया का नाम उल्लेखनीय है।
इस पुरुस्कार समारोह के मुख्य अतिथि श्री हेमन्त कुमार राय (सीएमडी – श्रेया ग्रुप) थे। अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री गुरुमाँ, श्री प्रताप सरनाईक विधायक ठाणे, श्री संजय माशिलकर शिवसेना, श्री बी.एन. तिवारी अध्यक्ष फेडरेशन और श्री कमल मास्टर कोरियोग्राफर का नाम उल्लेखनीय है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में नरेंद्र बाबूराव पवार (पूर्व आमदार) और भाजपा नेता एल्विन दास भी उपस्थित रहे।
इस पुरस्कार के विजेता के नाम निम्नलिखित हैं।
फ़िल्म धाक टीम को सम्मानित किया गया जिनमे अनीस बारुदवाले, निदेशक, निसार अख्तर डायलॉग राइटर, मोहम्मद सलीम मुल्लानवर अभिनेता/निर्माता, शीना शाहाबादी अभिनेत्री, वैष्णवी मैकडोनाल्ड सपोर्टिंग अभिनेत्री, निलोफर गेसावत सपोर्टिंग अभिनेत्री, इरफ़ान इसहाक एडिटर को यह अवार्ड मिला।
फ़िल्म द रियल एनकाउंटर की टीम को भी इस सम्मान से नवाजा गया। प्रदीप चुरीवाल निर्माता, साबिर शेख निदेशक, अली खान सपोर्टिंग अभिनेता, शाहबाज़ खान सपोर्टिंग ऎक्टर, एहसान खान को नकारात्मक भूमिका के लिए यह अवार्ड मिला।
फ़िल्म टाइगर ऑफ राजस्थान की टीम से अरविन्द कुमार राजस्थानी अभिनेता को यह सम्मान मिला।
ताली की टीम से श्रीगौरी सावंत सामाजिक कार्यकर्ता, रवि जाधव निदेशक, अफ़ीफ़ा नाडियाडवाला प्रोडयूसर और हेमन्त चौधरी अभिनेता को यह अवार्ड दिया गया।
अन्य पुरस्कार विजेता गणमान्य हस्तियों में वेटरन ऎक्टर रंजीत, धीरज कुमार, अनुपम खेर, इस्माइल दरबार, सयाजी शिंदे, साजिद सामजी, साजिद अली (साजिद-वाजिद), दिलीप सेन, पंछी जालौनवी, रुबीना अख्तर, राजीव एस रुइया, राज आशु, स्वाति शर्मा, अमित गुप्ता और कई अन्य टीवी सेलेब्स शामिल रहे।
सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए अनिल काशी मुरारका, डॉ अमजद खान पठान, जुबेर एस शेख, नूरुद्दीन सेवावाला, हुसैन नलवाला, सैयद हुसैनी अशरफ/सैयद अजीज अशरफ, सईद सय्यद, एनपी भावसर, डॉ संदीप मारवाह और सुनील सेठी को इस अवार्ड से नवाजा गया है।
शक्ति अरोरा, वकील डॉ. महेंद्र कुमार मधुकर पाध्ये, ऐजाज गुलाब, संजय पाटिल एसीपी, कमलेश्वर, संजय राजू गगनानी, रूपेश सोनोर, पीयूष-शाजिया, नलनीश नील, वरुण बुद्धदेव, चिराग जानी, एलेना टुटेजा, राणा भाटिया, संतोष शुक्ला, पवन बीओबी, अहसान कुरेशी, मुश्ताक नखवा, रोशन उचिल, विकास दोषी, संजीव जैन, ऋषि भूटानी, स्नेहिल दीक्षित मेहरा, जावेद खान, नितेश कनोजिया, अशमिता बक्शी, जीनत खान, डॉ. मोहित आर गुप्ता, प्रकाश दास, मधु पाल, प्रेरणा जंगम, ओमप्रकाश धोरे, अवनींद्र आशुतोष, रमाकांत मुंडे, अनामिका सिंह, सौरभ व्यास, पीयूष मिश्रा, समायरा संधू, मेनका हरि (मणि) ),धनंजय मांद्रेकर, रची शर्मा, जिग्ना वोरा, नरेंद्र तेलु, माया गुप्ता, हेमा शाह, मुदस्सर अजीज, अलका सिंह, रवि जाधव, इरफान अजीज, जयदीप सेन/अश्विनी कुमार सारस्वत/ जफर शेख इत्यादि को भी इस सम्मान से नवाजा गया।
सत्यजीत रे आइकन सिनेमा अवार्ड्स 2024 के आयोजकों, कमेटी सदस्यों और तमाम अवार्डी ने दिल से श्री हेमन्त कुमार राय (सीएमडी – श्रेया ग्रुप) का आभार जताया, जिनके सहयोग के बिना इस समारोह की सफलता सम्भव नहीं थी।
इस इवेंट को फार्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंटरटेनमेंट मुम्बई के शब्बीर शेख ने मैनेज, प्रोमोट, पब्लिसिटी और मार्केटिंग की।
इंपीरियल मोशन पिक्चर इन एसोसिएशन विथ श्रेया एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत “सत्यजीत रे आइकन सिनेमा अवार्ड्स 2024” का भव्य व सफल आयोजन
More Stories
Mr. Devidas Shravan Naikare Is Such A Personality Who Has Shown A New Path To Success By Combining Business And Spirituality Together
Mumbai Global Publication Organized Award Ceremony INDIAN STAR AWARD At Muktti Cultural Hub At Model Town, Andheri
के रवि द्वारा सर रतन टाटा बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स – 2025 का आयोजन माही शर्मा हनी भल्ला उपस्थित