140 मिलियन पार समर सिंह और नम्रता मल्ला का गाना ‘बलमुआ के बल्लम’, वाराणसी में मनाया गया सेलिब्रेशन
करोड़ो दिलों की धड़कन देसी स्टार समर सिंह ने मात्र पाँच महीने में ही 140 मिलियन प्लस व्यूज देकर एक और नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। हरदम संगीत प्रेमियों के दिलों में राज करने वाले समर सिंह और हॉट केक अदाकारा नम्रता मल्ला की शानदार जोड़ी में आया बिगेस्ट हिट सांग ‘बलमुआ के बल्लम’ 140 मिलियन व्यूज ‘टी-सीरीज हमार भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर पार कर चुका है, जिसका सेलिब्रेशन धूमधाम से वाराणसी में किया गया।
सेलिब्रेशन पार्टी में देसी स्टार समर सिंह, एक्ट्रेस नम्रता मल्ला, टी-सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट हेड सोनू श्रीवास्तव, वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, सिंगर नेहा राज, गीतकार आलोक यादव, संगीतकार एडीआर सहित संगीतकार आशीष वर्मा, समाज सेवक अंकित मिश्रा, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य सहित बहुत से गणमान्य व बहुत से क्रिएटर मौजूद थे। सभी के साथ केक काटकर जश्न मनाया गया।
गौरतलब है कि मात्र 5 महीने में ही यह गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ 141 मिलियन व्यूज टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हासिल कर चुका है। और इतना ही नहीं इस गाने को और समर सिंह को लोगों का बहुत ज्यादा प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। मस्ती से भरपूर गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ को समर सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर सबका दिल जीत लिया है, वहीं उनके स्वर में स्वर मिलाया है सिंगर नेहा राज ने।
इस सांग के वीडियो में समर सिंह ने हॉट एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के बोल्ड लुक के साथ गरदा उड़ा दिया है। इस गाने के वीडियो में समर सिंह जहाँ बड़े बाल और बढ़ी दाढ़ी में अट्रैक्टिव लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं बोल्ड लुक में नम्रता मल्ला पानी में आग लगाने का काम कर रही है। उनकी केमेस्ट्री जहां काफी शानदार लग रही है, वहीं उनका मस्ती से भरपूर डांस बहुत ही मजेदार है।
इस गाने को गीतकार आलोक यादव ने लिखा है। संगीतकार एडीआर आनन्द ने इस गाने को मधुर संगीत से सजाया है। कॉन्सेप्ट समर मोदी का है। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव, डीओपी राहुल, कोरियोग्राफर असलम, एडिटर पंकज साव, डीआई रोहित सिंह ने किया है।
समर सिंह और नम्रता मल्ला का वायरल गाना ‘बलमुआ के बल्लम’ का 140 मिलियन व्यूज का मना जश्न वाराणसी में
More Stories
Dr Ravikala Gupta The Director Of Film TOKEN THE TREASURE Has Been Honored With A Doctorate Degree By Central Christian University Of America
Production House Suryaa Pictures Is Redefining Digital Entertainment In India
नैफकब के इमेरिटस प्रेसिडेंट डॉ एच के पाटिल ने “कोपकुंभ2025” का वेबसाइट लॉन्च किया