NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

हॉरर हिन्दी फिल्म “काली बला” और डेविल्स डेड चाइल्ड (अंग्रेजी में) पूरे भारत में 30 मई 2025 को रिलीज हो रही है

हॉरर फ़िल्मों को न केवल अँग्रेजी फ़िल्मों के दर्शक बल्कि हिन्दी सहित भारत की सभी रीजनल भाषाओ के सिने प्रेमी पसन्द करते हैं. इसी कड़ी में किपासकिपास और ड्रिआस फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी एवं सनराइज एंटरटेनमेंट और जया’ज  फिल्म की प्रस्तुति बेह्तरीन हॉरर फिल्म डेविल्स डेड चाइल्ड (अंग्रेजी में) और हिंदी में “काली बला ‘पूरे भारत में 30 मई 2025 को रिलीज होने जा रही है.

इस फिल्म की तमिल, तेलुगु और मलयालम मे डबिंग शुरू हो गई है  और सेंसर मई मे हो जाएगा.

अभिनेता अबुन सुंगकर, गिसेलमा फ़िरमंस्याह, इवा के., नीता गुनावान, वावी जुइहान जजंग सी नोयर, रूथ मारिनी जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म के कार्यकारी निर्माता गिटो हुआंग, निर्माता नदीम अहमद, राकेश सावंत और निर्देशक बामबांग ड्रियास हैं. स्क्रिप्ट लेखक बामबांग ड्रियास, कहानी लेखक एंशी पुलुंग, पटकथा लेखक बास्कोरो आदि वुरिअन्टो, सिनेमैटोग्राफर आरिया टेडजा, एडिटर फाचरुन दाउद और संगीतकार रिकी लियोनार्डी हैं.

फिल्म का पोस्टर आउट किया गया है जो बहुत रहस्यमयी और डरावना लग रहा है. एक भूतनी जैसी औरत हाथो मे खुन से लथपथ बच्चे को लिए हुए है, य़ह कौन सी काली बला है, इस राज से पर्दा 30 मई को उठेगा.

 

हॉरर हिन्दी फिल्म “काली बला” और डेविल्स डेड चाइल्ड (अंग्रेजी में)  पूरे भारत में 30 मई 2025 को रिलीज हो रही है