NEWS VELOCITY.IN

Latest News Of Political, Sports, Share Market And Entertainment Industry From India

नैफकब के इमेरिटस प्रेसिडेंट डॉ एच के पाटिल ने “कोपकुंभ2025” का वेबसाइट लॉन्च किया

नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (NAFCUB) के इमेरिटस प्रेसिडेंट एवं कर्नाटक सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री डॉ एच के पाटिल तथा प्रेसिडेंट लक्ष्मी दास द्वारा कोप कुंभ 2025 के लिए एक समर्पित पोर्टल (www.nafcubcoopkumbh2025.com) 4 अप्रैल 2025 को दिल्ली स्थित कर्नाटक भवन में लॉन्च किया गया। यह पोर्टल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ अर्बन कॉपरेटिव क्रेडिट सेक्टर के लिए समर्पित है, जिसे कूप कुंभ 2025 का नाम दिया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज से संबंधित संस्थाओं को एक साथ लाना है, ताकि वे विकास और विकास के अवसरों पर चर्चा कर सकें।

डॉ. एच.के. पाटिल एवं NAFCUB के अध्यक्ष लक्ष्मी दास ने सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज को सम्मेलन में भाग लेने के लिए सहकारी संस्थाओं को आमंत्रित किया। यह सम्मेलन 8-9 नवंबर, 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा।

कोपकुंभ2025 के माध्यम से सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसाइटीज को विकास के अवसरों की पहचान करने और अपने सदस्यों के लिए बेहतर सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलेगा। यह आयोजन सहकारी क्षेत्र में नवाचार और प्रगति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष के रूप में घोषित किया है। कॉपरेटिव क्रेडिट क्षेत्र के लिए इस महा आयोजन को एक उपयुक्त तरीके से मनाने के लिए नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज इस अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम का उद्घाटन करने और माननीय केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री को अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में नैफकब के सीईओ योगेश शर्मा, सलाहकार सुभाष गुप्ता,  विवेक गुप्ता और अनिल चौहान सहित अन्य प्रमुख अतिथि भी शामिल हुए।

नैफकब के इमेरिटस प्रेसिडेंट डॉ एच के पाटिल ने “कोपकुंभ2025” का वेबसाइट लॉन्च किया