मुंबई। वक्फ संशोधन बिल को लेकर देश का आम मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। यह कहना है भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष एसएम खान का। उन्होंने कहा कि नए संशोधन बिल से अब तक हाशिए पर रहे गरीब और पिछड़े मुसलमानों को लाभ मिलेगा।
पत्रकारों से बात करते हुए एसएम खान ने कहा कि कुछ लोग मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं और इस बिल को लेकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं कि इससे उनका नुकसान होगा, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुसलमानों का भला चाहती है और उन्हें गरीबी के दलदल से निकालकर तरक्की की राह पर लाना चाहती है। प्रधानमंत्री “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” की भावना से काम कर रहे हैं और मुसलमानों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ता देखना चाहते हैं।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए खान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मुसलमानों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। वक्फ बोर्ड के नाम पर 50 सालों से मुसलमानों को गुमराह किया गया और अब जब उनकी “लूट की दुकान” बंद हो रही है, तो वे शोर मचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस नए बदलाव से गरीब और पिछड़े मुसलमानों के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं को भी बड़ा फायदा होगा। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को कांग्रेस ने जानबूझकर लागू नहीं किया ताकि मुसलमान आगे न बढ़ सकें।
खान ने कहा कि देश का मुसलमान अब जाग चुका है और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा भरोसा है।
देश के मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा – एसएम खान
More Stories
रामकुमार पाल को मिला ‘महाराष्ट्र एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ सम्मान
श्रेयस तळपदे नाकोडाचा चेहरा बनला: एफएमसीजीमध्ये एका नवीन अध्यायाची सुरुवात
Dr Ravikala Gupta The Director Of Film TOKEN THE TREASURE Has Been Honored With A Doctorate Degree By Central Christian University Of America