अब बिजनेसमैन बनकर आ रहे हैं यश कुमार
अभिनेता यश कुमार अब बिजनेसमैन की भूमिका में नजर आएंगे । हाल ही में लखनऊ में उनकी फिल्म बिजनेसमैन का मुहूर्त हुआ । फ़िल्म का निर्माण गुनगुन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है । मुहूर्त के अवसर पर फिल्म के प्रोड्यूसर चंदन सैनी, फिल्म के डायरेक्टर रंजीत पटेल , अभिनेता यश कुमार और अभिनेत्री चांदनी सिंह भी मौजूद थे ।
फिल्म के बारे में बताते हुए अभिनेता यश कुमार ने कहा कि बिजनेसमैन हिंदी से रिलेटेड और मोटिवेशनल फिल्म है। इस फिल्म को देखने वालों को हौसला मिलेगा कि वह जो भी चाहें कर सकते हैं। बता दें कि इस भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग यूपी में 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है और यह फिल्म फरवरी 2019 में सिनेमाघरों में आएगी।
——–Publish Media (Akhlesh Singh PRO)
More Stories
शानदार ऎक्टर एस के सिंह राजपूत की टीवी से लेकर साउथ सिनेमा तक की अद्भुत यात्रा
AAFT Hosts 33rd Grand Alumni Meet In Delhi, Celebrating Decades Of Creative Excellence
निर्माता हरिओम शर्मा के म्यूजिक वीडियो सॉन्ग “एक हसीना थी” जल्द ही सारेगामा में रिलीज होने वाली है।