बॉलीवुड में राज करने के लिए आ रही हैं एक्ट्रेस रूबी राज ।
बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस एंट्री करने के लिए तैयार हैं. रांची की रहने वाली रूबी राज फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. मॉडलिंग से अपना कैरियर शुरू करने वाली रूबी ने हजारीबाग, धनबाद और मिस बेस्ट वाक इन में मॉडलिंग कर चुकी हैं. उन्होंने आल झारखण्ड फोटोग्राफी एसोसिएशन के लिए बतौर मॉडल और एक्टर काम कर चुकी हैं. वह कई फोटोशूट भी करा चुकी हैं. बतौर लीड एक्ट्रेस उन्होंने फिल्म ‘माटी कर लाल’ कर चुकी हैं साथ ही फिल्म ‘माटी’ में वह सेकण्ड लीड थीं. उन्होंने हिंदी, नागपुरी और भोजपुरी अलबमों में भी काम किया है.
रूबी राज बॉलीवुड में राज करने के लिए तैयार हैं. अपनी प्रतिभा और मेहनत में विश्वास रखने वाली रूबी राज को डांस का शौक रहा है और कंटेंट वाली फिल्मे करना चाहती हैं.
बॉलीवुड में वैसे भी आजकल अच्छी और नई कहानियां ज्यादा चल रही हैं जिनमे एक्ट्रेस और एक्टर नए भी हों तो दर्शकों को फर्क नहीं पड़ता. उन्हें अच्छी अदाकारी और बेहतरीन स्टोरी चाहिए. इसलिए रूबी अपने आप को बेहद लक्की मानती हैं कि वह ऐसे समय में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं जब नए टैलेंट्स का खूब स्वागत हो रहा है.
More Stories
Nivedita Chandel Create Her Stunning Look, She’s Looking So Beautiful In Her Ethereal Look
Actress Khushi Pal New Star To Make Her Debut In Bollywood
AAFT Hosts 33rd Grand Alumni Meet In Delhi, Celebrating Decades Of Creative Excellence