मुम्बई: फोर्ट स्थित जहांगीर आर्ट गैलरी में सोमवार को चित्रकार अर्जुन मचीवले द्वारा बनाई गई सोलो पेंटिंग एक्सहिबिशन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न हुआ, इस अवसर पर शिक्षक व चित्राकार अर्जुन मचीवले, अरुण पवार, दीपक गोनबरे,हीरामणि पाटिल, सीमा लाड़, अरविंद सावंत, सतीश खोत, हेमंत पंडया, अविनाश मोकासे, दिनेश गुप्ता, महादेव,आनंद, व तमाम कला प्रेमी और शिक्षक मौजूद रहे,
आपको बता दे कि कोंकण और रत्नागिरी का छेत्र कला और आम के लिए प्रसिद्ध है, यहाँ की कला और संस्कृति पूरे ।महाराष्ट्र में मशहूर है, गौरतलब हो कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रामीण इलाकों में अभूतपूर्व परिवर्तन देखनेको मिला है, बढ़ती हुई शहरीकरण और एवम व्यसाइकरण में,सांस्कृतिक परंपरा आर्थिक ढांचा कमजोर पड़ गया है, ऐसे में अर्जुन मचीवले ने अपने चित्रकला के माध्यम से गांव की सौंधी मिट्टी की खुशबू ,तालाब, नाला, को अपने पेंटिंग द्वारा लोगो के सामने परोसा है, जो लोंगो को काफी पसंद आ रहा है, वही अर्जुन मचीवले मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि कभी ये मेरा सपना हुआ करता था कि जहांगीर आर्ट गैलरी में मेरा पाई पेंटिंग लगे आज वो सपना साकार हो गया और क्या कहा सुन लीजिए
More Stories
All Eyes On DELHI BUS : Film’s Spectacular Launch Paves The Road To November 29 Release
लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?
Congratulations To The President Trump Victory In USA-Angel Tetarbe International Peace Ambassador