चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला
यूट्यूब की हॉट और सेक्सी एक्ट्रेश चांदनी सिंह की नयी फिल्म जाबांज पुलिसवाला का मूर्हुत धूमधाम से किया गया। इस फिल्म में उनके नायक हैं गायक प्रमोद प्रेमी। जाबांज पुलिसवाला के मूर्हुत होते ही चांदनी सिंह के किरदार को लेकर लोगों में उत्सुकता है। चांदनी सिंह और प्रमोद प्रेमी की यह फिल्म अगले महीने सेट पर जारही है। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं मेराज खान और निर्माता हैं आरुल्ला खान। इस फिल्म में जाने माने खलनायक संजय पांडेकी भी मुख्य भूमिका है।
माना जारहा है कि चांदनी सिंह की जबरदस्त फैन फालोइंग है और इसी वजह से सिनेमाघरों में यह फिल्म अच्छा बिजनेश कर सकती है। चांदनी सिंह ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म जाबांज पुलिसवाला के मुर्हूत का कुछ फोटो शेयर किया है जिसमें वे काफी दमदार लुक में नजर आरही हैं। इस फोटो के शेयर होते ही चांदनी सिंह को खुब बधाई मिल रही है।
More Stories
अभिनेत्री अनाया त्यागी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है हिंदी फिल्म “शेल्टर होम द डार्क वाइब्स” में , निर्देशक कुमार नीरज की बेस्ट फिल्म है “शेल्टर होम द डार्क वाइब्स”
Kavya Keeran A Diamond Craft Of Odisha In Bollywood Decorated With Best Actress “State Award”
Actress Ruchi Gujjar Celebrates Diwali In Style