देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में भाजपा नेता व समाज सेवक विशाल भगत का जन्मदिन । मुम्बई के अलग अलग इलाकों में । 500 से ज्यादा पौधा ! 5000 हज़ार से ज्यादा छतरी । रेनकोट और तालपतडी वितरण किया गया । गौरतलब हो कि विशाल भगत का जन्मदिन मनाने के लिए । ओशिवारा स्थित रायगड़ स्कूल में सरस्वती विद्द्या पुरस्कार का आयोजन किया गया । जहाँ बच्चों ने केके काटकर विशाल भगत का जन्मदिन मनाया ।
वही विशाल भगत ने बच्चों को सरस्वती विद्द्या पुरस्कार देकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की ! आपको बता दु की इस अवसर पर पूर्व मुम्बई उपमहापौर अरूण देव, भाजपा मुम्बई संगठन मंत्री रघुनाथ कुलकर्णी, बंगाली एक्ट्रेस अनुष्का दास, नंदन सिंह, राजन सिंह और अनुष्का चौहान व तमाम स्थानिक लोग मैजूद रहे ।
More Stories
अरशद वारसी, अदिति राव हैदरी, बोमन ईरानी, श्वेता तिवारी पर फ़िल्माए गए गीत लिख चुके हैं अमिताभ रंजन
रामकुमार पाल को मिला ‘महाराष्ट्र एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ सम्मान
देश के मुसलमानों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा भरोसा – एसएम खान