निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय की हिंदी फिल्म में भाविन भानुशाली, मालती चाहर, जरीना वहाब,बिजेन्द्र काला,सहित कई कलाकार, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग हुई स्टार्ट
हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत फ़िल्म इश्क पश्मीना का शुभ मुहूर्त पूजा अर्चना के बाद किया गया। कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय हैं। इनके एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर योगेश शर्मा हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मितुल पटेल ने किया है।
इस रोमांटिक हिंदी फीचर फिल्म इश्क पश्मीना की टैगलाइन है “प्यार की अनसुनी दास्तान”। जी हां इसकी कहानी काफी अलग और डिफ्रेंट है इसका कांसेप्ट हटकर है।
प्रोड्यूसर सूरज मिश्रा जी ने बताया कि बड़ी अलग कहानी है इस फ़िल्म की कहानी जब से सुना है तब से एक अजीब रोमांच है,इस फ़िल्म को बनाने और देखने का,ओर सबसे कमाल की बात भीषण ठंडी में जहा पे लगभग माईनस पांच डिग्री टेम्प्रेचर है और उनकी पूरी टीम ईमानदारी से काम कर रही है, unka kahana hai ki yhe फ़िल्म India ke all सिनेमा हॉल में रिलीज़ होगी ओर दर्शकों को अपना असर छोड़ेगी.
फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि 2022 मेरे लिए और हमारी पूरी टीम के लिए एक बेहतरीन साल होने जा रहा है क्योंकि हमारी पहली फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त हिमाचल प्रदेश में भव्य रूप से हुआ है इस फ़िल्म में लीड रोल भाविन भानुशाली और मालती चाहर हैं। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब और बिजेन्द्र काला का भी अहम रोल है। इसमे मुम्बई, लखनऊ और हिमाचल प्रदेश के कुछ लोकल कलाकार भी हैं। बतौर राईटर डायरेक्टर यह मेरी पहली फ़िल्म है। डीओपी नवीन मिश्रा हैं। इसके एडिटर बॉलीवुड के जाने माने एडिटर राजेश पाण्डेय हैं। एक नई कहानी को नए तरीके से अपने कैनवास पर उतारने की कोशिश कर रहा हु। इसका म्यूज़िक बहुत ही प्यारा है जिसे शाम बलकार और शाश्वत प्रखर ने कम्पोज़ किया है। फ़िल्म में पांच ख़ूबसूरत गाने हैं जो दर्शकों को पसन्द आएंगे। मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।
ऎक्ट्रेस मालती चाहर ने बताया कि फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त करके हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह दो प्रेमियों की कहानी है कैसे वह अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलकर एक दुसरे को ऐक्सेप्ट करते हैं। यह एक प्यारी सी क्यूट लव स्टोरी है जो काफी अलग भी है। बेहतरीन लोकेशन पर शूट करके हमे मजा आ रहा है।
प्यार की अनसुनी दास्तान फ़िल्म “इश्क पश्मीना” का हिमाचल प्रदेश में मुहूर्त
निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय की हिंदी फिल्म में भाविन भानुशाली, मालती चाहर, जरीना वहाब,बिजेन्द्र काला,सहित कई कलाकार, हिमाचल प्रदेश में शूटिंग हुई स्टार्ट
हिमाचल प्रदेश में एक खूबसूरत फ़िल्म इश्क पश्मीना का शुभ मुहूर्त पूजा अर्चना के बाद किया गया। कृष्णा शांति प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फ़िल्म के निर्माता सूरज मिश्रा और लेखक एवम निर्देशक अरविन्द पाण्डेय हैं। इनके एक्जेक्यूटिव प्रोड्यूसर योगेश शर्मा हैं। कास्टिंग डायरेक्टर मितुल पटेल ने किया है।
इस रोमांटिक हिंदी फीचर फिल्म इश्क पश्मीना की टैगलाइन है “प्यार की अनसुनी दास्तान”। जी हां इसकी कहानी काफी अलग और डिफ्रेंट है इसका कांसेप्ट हटकर है।
प्रोड्यूसर सूरज मिश्रा जी ने बताया कि बड़ी अलग कहानी है इस फ़िल्म की कहानी जब से सुना है तब से एक अजीब रोमांच है,इस फ़िल्म को बनाने और देखने का,ओर सबसे कमाल की बात भीषण ठंडी में जहा पे लगभग माईनस पांच डिग्री टेम्प्रेचर है और उनकी पूरी टीम ईमानदारी से काम कर रही है, unka kahana hai ki yhe फ़िल्म India ke all सिनेमा हॉल में रिलीज़ होगी ओर दर्शकों को अपना असर छोड़ेगी.
फ़िल्म के निर्देशक अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि 2022 मेरे लिए और हमारी पूरी टीम के लिए एक बेहतरीन साल होने जा रहा है क्योंकि हमारी पहली फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त हिमाचल प्रदेश में भव्य रूप से हुआ है इस फ़िल्म में लीड रोल भाविन भानुशाली और मालती चाहर हैं। इनके अलावा फिल्म में जरीना वहाब और बिजेन्द्र काला का भी अहम रोल है। इसमे मुम्बई, लखनऊ और हिमाचल प्रदेश के कुछ लोकल कलाकार भी हैं। बतौर राईटर डायरेक्टर यह मेरी पहली फ़िल्म है। डीओपी नवीन मिश्रा हैं। इसके एडिटर बॉलीवुड के जाने माने एडिटर राजेश पाण्डेय हैं। एक नई कहानी को नए तरीके से अपने कैनवास पर उतारने की कोशिश कर रहा हु। इसका म्यूज़िक बहुत ही प्यारा है जिसे शाम बलकार और शाश्वत प्रखर ने कम्पोज़ किया है। फ़िल्म में पांच ख़ूबसूरत गाने हैं जो दर्शकों को पसन्द आएंगे। मुझे उम्मीद है कि फ़िल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।
ऎक्ट्रेस मालती चाहर ने बताया कि फ़िल्म इश्क पश्मीना का मुहूर्त करके हिमाचल प्रदेश में शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह दो प्रेमियों की कहानी है कैसे वह अपनी जिंदगी की प्रॉब्लम से निकलकर एक दुसरे को ऐक्सेप्ट करते हैं। यह एक प्यारी सी क्यूट लव स्टोरी है जो काफी अलग भी है। बेहतरीन लोकेशन पर शूट करके हमे मजा आ रहा है।
भाविन भानुशाली ने बताया कि फ़िल्म में मेरे अपोज़िट मालती चाहर हैं हम दोनों के रोल काफी इम्पोर्टेन्ट हैं। मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम इस नई फिल्म में काम कर रहे हैं। हालांकि काफी मुश्किल रोल है मगर मैं अपना 200 परसेंट दे रहा हु। बर्फबारी में हम शूट कर रहे हैं और उम्मीद है कि दर्शकों के लिए एक अलग सिनेमा देखने को मिलेगा।
Muhurat of the Unheard Tale of Love Ishq Pashmina In Himachal Pradesh
More Stories
Dr Ravikala Gupta The Director Of Film TOKEN THE TREASURE Has Been Honored With A Doctorate Degree By Central Christian University Of America
Production House Suryaa Pictures Is Redefining Digital Entertainment In India
नैफकब के इमेरिटस प्रेसिडेंट डॉ एच के पाटिल ने “कोपकुंभ2025” का वेबसाइट लॉन्च किया