कंपोजर दुर्गेश और प्रोड्यूसर पदमा वाडकर के संग म्यूजिक रिलीज हुआ हाल ही में संपन्न !
पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर अपनी अलग गायकी के लिए जाने जाते हैं। मराठी सिनेमा तो उनकी आवाज का कायल हैं ही लेकिन बॉलीवुड में भी इनके सुरो के लाखो दीवाने हैं। एक गायक बनकर तो इन्होंने अपने गायकी का परचम लहराया हैं ही लेकिन एक गुरु बनकर भी सुरेश वाडकर ने सुरों की शिक्षा से काफी जवानों को गायकी का अनोखा पाठ पढ़ाया हैं ।और कुछ ऐसे ही अनोखे पलों को देखनेवाले हैं इस म्यूजिक वीडियो में जहा सुरेश वाडकर जी एक गायक और एक गुरु के तौर पर गाने में नजर आ रहे हैं जिसका नाम हैं ‘मान ले’.
इस म्यूजिक वीडियो में सुरेश वाडकर,कैनेडियन बेस्ड क्लासिक ट्रेंड सिंगर एबी वे के साथ एक खास बॉन्डिंग शेयर करते नजर भी रहे हैं। दोनों ने बहुत ही खूबसूरती से इस गाने को गाया हैं। म्यूजिक को कंपोज किया हैं दुर्गेश आर राजभट्ट ने,इस म्यूजिक वीडियो की प्रोड्यूसर हैं पदमा वाडकर। गाने को आजिवासन साउंड्स के तहत प्रस्तुत किया गया हैं। हाल ही में सुरेश वाडकर, सिंगर एबी वे,प्रोड्यूसर पदमा वाडकर और म्यूजिक कंपोजर दुर्गेश आर राजभट्ट की उपस्थिति में आजीवासन हॉल में केक कटकर गाने को रिलीज किया गया।
म्यूजिक वीडियो के बोल हैं ‘मान ले ’, जहा जर्नी शुरू होती हैं सिंगर एबी वे की जो कनाडा में स्थित हैं। अपने गायकी और संगीत को चरम तक के जाने के लिए एबी,कनाडा से मुंबई का रुख करते हैं। और आते हैं आजीवासन हॉल , जहा उन्हे सुरेश वाडकर की छत्र–छाया में क्लासिकल संगीत की बारीकियां सीखने मिलती हैं। और वो सब कुछ मिलता हैं जो वो चाहते थे। इस वीडियो में सुरेश वाडकर और एबी वे के बीच गुरु और शिष्य के अनोखे रिश्ते को भी बखूबी से दिखाया गया हैं ।
सिंगर एबी वे के बारे में अगर बात करें तो वो एक अवार्ड विनिंग सिंगर, सॉन्ग राइटर,कंपोजर और प्रोड्यूसर हैं जो टोरंटो से ताल्लुक रखते हैं।जो यूथ में काफी चर्चित हैं। सोशल मीडिया पर इनके गाने रातों रात वायरल होते हैं।
वीडियो ! पद्मश्री गायक सुरेश वाडकर का दिखा अलग अंदाज ! म्यूजिक वीडियो ‘मान ले’ में कैनेडियन सिंगर एबी वे के साथ आए नजर !
More Stories
When Philanthropy Meets Fashion; A Nidarshana Gowani Presentation !
Little Known Facts About Dr Dharmendra Kumar Popularly Known As Doctor 365
प्रसिद्ध मार्शल आर्टिस्ट डॉ. चीता येजनेश शेट्टी ने नेपाल में तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़े, जिसमें एक गनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है