पटना निवासी नीरज मिश्रा ने 1990 में मुम्बई का रुख किया और कड़े संघर्षों के बाद बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई । प्रसिद्ध कोरियोग्राफर लॉलीपॉप के असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और आज एक निर्माता के रूप में अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। नीरज मिश्रा की म्यूजिक कंपनी ऑक्टेव म्यूजिक कंपनी आज किसी पहचान की मोहताज नही है। सैकड़ों हिट गाने देशभर के संगीत प्रेमियों की खास पसंद है जिसे ऑक्टेव म्यूजिक के द्वारा रिलीज किया गया है। 27 जनवरी को पटना के होटल रेड वेलवेट में एक भव्य समारोह के दौरान नीरज मिश्रा में अपना जन्मदिन मनाया। आयोजित भव्य समारोह में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी का भी जुटान हुआ। बॉलीवुड से अलका याग्निक व गोल्डमेडलिस्ट डॉ राजीव कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
अलका याग्निक के अनुसार नीरज मिश्रा एक बेहतरीन इंसान है बॉलीवुड में अपने कमिटमेंट के लिए जाने जाते हैं। देश विदेश में उन्होंने हज़ारों सफल कार्यक्रम किये हैं। मेरी सुभकामनाएँ सदैब उनके व ऑक्टेव म्यूजिक के साथ है। अपने अब तक के सफर के विषय मे नीरज मिश्रा कहते हैं राजवंशी नगर में मेरा जन्म हुआ,बचपन बीता। कला के क्षेत्र में कुछ करना है ये सोच कर मुम्बई निकल गया। वहाँ पहुचने पर संघर्षों से सामना हुआ। कभी कभी आत्मविश्वास तो डगमगाया लेकिन कभी हार न माना। लगातार मेहनत कर सिर्फ अपना काम करता गया और आज आपके सामने हूँ। कोरियोग्राफर से लेकर सेलेब्रिटी मैनेजर और अब निर्माता बनने की कहानी बड़ी रोचक है। आज इतने वर्षों बाद पटना में दोस्तों व संबंधियों से मिल कर भावुक हूँ। पुराने दिन याद आने लगे हैं।
नीरज मिश्रा की म्यूजिक कम्पनी ऑक्टेव म्यूजिक बिहार के प्रतिभावान कलाकारो के लिए भी कई प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाली हैं। गौरतलब है कि नीरज मिश्रा बॉलीवुड कलाकार इरफान खान, विशाल शेखर,अलका याग्निक, गोविंदा, सुनीता आहूजा, कुमार शानू,शक्ति कपूर,बाबू सुप्रियो, जतिन- ललित ,आनंद मिलिंद,नीरज श्रीधर,महिमा चौधरी,स्वाति शर्मा, हिमेश रेशमिया जैसे सेलेब्रिटी के साथ काफी काम किया है। जन्मदिन के मौके पर राजीव कुमार सिंह व नीरज कुमार मिश्रा ने मिल कर एक क्षेत्रीय म्यूजिक कंपनी भोजपुरीया की घोषणा की है। जिसका मकसद लोकल टेलेंट को मौका देना है।
मीडिया संपर्क 9709058893
रोचक रहा पटना से मुम्बई तक का सफर,अपने जन्मदिन पर भावुक हुए निर्माता नीरज मिश्रा
More Stories
ICMEI Declared 3rd January As International Day Of Cultural Relations
“Marathi Film Vaama-Ladhai Sanmanachi Will Have Tirthanand’s Comedy Tadka…”
SACHIN JAIN The Popular Person Event Organiser & Media Person Of Ujjain !