मुंबई। समाजसेवक, लोकनेता और व्यवसायी हंसु कुमार पांडेय ने कहा है कि उत्तर भारतीयों के सबसे पवित्र त्यौहार सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा प्रारंभ हो चुका है। और मैं सभी नगरवासियों को छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय खाय’ की बधाई देता हूं। सभी उत्तर भारतीयों के लिए सौगात देने की घोषणा समाजसेवक हंसु कुमार पांडेय ने पूर्व में ही कर दिया था कि आगरी कोली समाज और उत्तर भारतीय समाज उनके साथ हैं और उनका पूर्ण विश्वास उनको मिलता है तो आर एन सी कॉलोनी में उनकी स्वयं की जमीन पर उत्तर भारतीय भवन का निर्माण करने से कोई नहीं रोक सकता।
15 वर्षों से नगरसेवक के रूप में मीरा भायंदर की जनता की सेवा करने के बाद, अब लोकप्रिय लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने मीरा भायंदर से 145 विधानसभा चुनाव के लिए 24 अक्टूबर को नामांकन भरा है। हजारों बाइकर्स की टीम के साथ लोकनेता हंसु कुमार पांडेय तहसील नामांकन भरने गए थे।
इनका चुनाव चिन्ह बॅटरी टॉर्च है। मीरा भयंदर वासियों से अनुग्रह है कि भारी मतों से लोकनेता हंसु कुमार पांडेय को विजयी बनाये।
समाजसेवक हंसु कुमार का कहना है कि मीरा भायंदर के नगरवासी उनके अपने है वह किसी को किसी धर्म या समाज से अलग नहीं मानते और समयानुसार वे सभी के हितार्थ काम करते रहेंगे। साथ ही उनका स्लोगन है हम वादे नहीं इरादे लेकर आये हैं। मिलेगा आप सबका साथ तभी होगा मीरा भयंदर का विकास।
लोकनेता हंसु कुमार पांडेय ने छठ पूजा के प्रथम अनुष्ठान ‘नहाय खाय’ त्यौहार पर जनता को दी बधाई
More Stories
World Poker Tour® Increases Global Footprint with Indian Powerhouse PokerBaazi
ANSR Named A Leader In Everest Group’s Global In-House Center (GIC) Setup Capabilities In India – Provider PEAK Matrix® Assessment 2024
National Poker Series India Reveals An Unprecedented Prize Pool Of 100 Crore For Its 2025 Edition